#Yamunanagar #Crpf #JawanMartyred
यमुनानगर के साढौरा थाना क्षेत्र के गांव कल्याणपुर निवासी नूर हुसैन छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद हो गए। वह सीआरपीएफ में तैनात थे। उनके शहीद होने का पता लगते ही क्षेत्र के लोग गांव में पहुंचने शुरू हो गए हैं। शहीद नूर हुसैन के दो बच्चे हैं। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। जबकि बेटा मोईन 14 साल का है।